अर्का राय उम्र-8 कक्षा-3

कविता- तमिलनाडु

तमिलनाडु की इडली गोल, उत्तपम गोल, अप्पम गोल।

सागर की हैं भँवरे गोल, मोती गोल, नारियल गोल।।

हिंदी की है बिंदी गोल, उर्दू का है नुक़्ता गोल।

सूरज गोल, चंदा गोल, नहीं पढ़ो तो नम्बर गोल।।

खाओ रोटी गोल-गोल, बन जाओ तुम गोल-मटोल।

इधर गिरी मैं, उधर गिरी मैं, देखो देखो धरती गोल।।

करो नहीं तुम बातें गोल, चलो नहीं तुम रस्ता गोल।

मिलते-जुलते रहेंगे हम-तुम, कहते हैं ये दुनिया गोल।।