!! क़िला !!
हर क़िले की
अपनी कहानी होती है !
एक राजा होता है
एक रानी होती है !
क़िले का भूगोल बिगड़ जाये
समय के संग-संग भले ही
पर हर क़िले का
अपना इतिहास होता है !
पढ़ लेते हैं वे
जो जानते हैं पढ़ना
समय की अनगिनत इबारतें
क़िले की बनने-बिगड़ने की बातें !
कुछ राजे जरूरी होने पर
बनवाते हैं क़िले
और कुछ क़िला के बनने को ही
ज़रूरी कर देते हैं !
पढ़ सको तो पढ़ो
हमारे समय की तहरीरों को
देख सको तो देखो
हमारे समय के बनते-बिगड़ते क़िलों को!
© डॉ.कुंदन सिंह